एनसीडी प्रभाग गैर संक्रामक बीमारियों से संबंधित कार्यक्रमों पर कार्य करने के लिए अधिदेशित है।तथापि इसका मुख्य कार्यकैंसर,मधुमेह,हृदयरोग और पक्षाघात (एनपीसीडीसीएस)की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर विशेष बल देना है।यह प्रभाग निदेशक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में राज्यों के साथ पत्राचार करता है। यह प्रभाग देश के राज्यों/ संघ शासित प्रदेशों को क्षमता निर्माण तथा तकनीकि सहायता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। स्वा.सेवा महानिदेशालय का यह प्रभाग गैर संक्रामक बीमारियों से संबंधित संसदीय मामलों, अदालती मामलों ,शिकायतों, आरटीआई मामलों का केंद्र बिंदु है।
सीपीएचसी एनसीडी सोल्युशन- एनसीडी अप्लिकेशन एएनएम यूजर मैनुअल 0