भारत सरकार | GOVERNMENT
OF INDIA
पोषण एवं आईडीडी सेल
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सवास्थ्य सेवा महानिदेशालय मे पोषण
व आईडीडी प्रकोष्ठ पोषण से संबंधित सभी मामलों में एक परामर्शी के रूप में
कार्य करता है। पोषण एवं आईडीडी प्रकोष्ठ दो राष्ट्रीय स्वास्थ्य
कार्यक्रमों का कार्यान्वयन करता है- राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार
नियंत्रण कार्यक्रम (एनआईडीडीसीपी) तथा फ्लुरोसिस रोकथाम व नियंत्रण हेतु
राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीपीसाएफ)। योजना-वार जिम्मेदारियां निम्नलिखित हैः
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम
-
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम (एनआईडीडीसीपी) का
कार्यान्वयन और निगरानी।
-
केंद्रीय स्तर पर अंतर सामुदायिक समन्वय एवं उधोग,सूचना एवं प्रसारण
मंत्रालय के साथ निकटतम संपर्क बनाए रखना
-
एनआईडीडीसीपी के कार्यान्वयन के लिए राज्यों/संघ शासित प्रदेशों को
तकनीकि मार्गदर्शन
-
राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम में शामिल राज्य के
स्वास्थ्य कार्मिकों को आईडीडी सर्वेक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना।
-
राज्यों/संघ शासित प्रदेशों से सुसंगत ऑकङों का संग्रहण,संकलन व
विश्लेषण
-
नमक आयुक्त के माध्यम से उत्पादन स्तर पर तथा राज्य स्वास्थ्य
निदेशालयों के माध्यम से वितरण एवं उपभोक्ता स्तर पर आयोडीन नमक के
गुणवत्ता नियंत्रण की निगरानी।
-
वार्षिक बजट योजना, निष्पादन बजट/बजट परिणाम, वार्षिक कार्य योजना,
वार्षिक रिपोर्ट आदि
-
21 अक्टूबर को वैश्विक आईडीडी रोकथाम दिवस मनाने सहित शीर्ष स्तर पर
आईईसी क्रिया-कलापों की देखरेख करना।
-
वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एनआईडीडीसीपी के संबंध में स्थिति नोट,
संक्षिप्त नोट आदि तैयार करना।
-
वीआईपी संदर्भ, आरटीआई मामले, संसदीय प्रश्न और एनआईडीडीसीपी से
संबंधित विविध मामले।
-
मासिक/त्रैमासिक रिपोर्ट,यथा वीआईपी से संबंधित लंबित मामलें,योजना
व्यय,एनएचएम एमआईएस,आरटीआई आदि
एनपीपीसीएफ सहित पोषण
-
फ्लोरोसिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
(एनपीपीसीएफ) का कार्यान्वयन और निगरानी।
-
विभिन्न विभागों/मंत्रालयों से मंतव्य के लिए प्राप्त तकनीकि मामलें
(पोषण नीति, राष्ट्रीय कार्य योजना,आईसीडीएस,अन्य पोषण
कार्यक्रम,फ्लुरोसिस, सेहतमंद पोषक तत्व आदि)
- विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त परियोजना प्रस्ताव/रिपोर्ट/ प्रकाशन
-
पोषण एवं फ्लोरोसिस के लिए आईईसी क्रिया-कलापों और आईईसी सामग्री का
विकास।
- पोषण एवं एनपीपीसीएफ से संबंधित दिशानिर्देश तैयार करना।
- वार्षिक रिपोर्ट/ निष्पादन बजट/परिणाम बजट
- संसदीय प्रश्न, आरटीआई मामले और वीआईपी संदर्भ
-
पोषण एवं इससे संबंधित मुद्दों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,
सचिव (स्वास्थ्य), डीजीएचएस के लिए स्थिति नोट, संक्षिप्त नोट आदि
तैयार करना।
- विविध मामले.
Last Updated On 02/12/2024